घायल अवस्था में मिले मोर का कराया उपचार

0
46

दतवास। गांव सिरोही में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पेड़ के नीचे एक मोर घायल अवस्था में मिला। प्रधानाचार्य श्योप्रसाद मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी को देखा तो दोनों पेरों से मोर चल नही पा रहा था। घायल मोर की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर वन विभाग के वनपाल हनुमान सिंह, टीना चौधरी, चिरंजी लाल योगी ने मौके पर पहुंचे और घायल मोर को पशु चिकित्सालय में लाकर उपचार किया। हनुमान सिंह ने कहा कि मोर को ठीक होने के बाद वापस जंगल मे छोड दिया जायेगा। इस दौरान कम्पाउंडर लडडू लाल, मोहनलाल गुर्जर, गोरुलाल बैरवा, योगेश, शिवराज महावर, मनू शर्मा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here