चाकसू। कोरोना को मात देने के लिए चाकसू प्रशासन मुस्तैद हैं और कोरोना को हराकर ही हम चैन की सांस लेंगे। चाकसू का पूरा प्रशासन इस जंग में जीत की ओर अग्रसर है। डाक्टर, पुलिस, जिम्मेदार अधिकारी व पंचायत प्रशासन कोरोना पर फतह के लिए मुस्तैद हैं। हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे। चाकसू उपखंड कार्यालय पर आयोजित एक खास बैठक के दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने यह बात कही।
गौरतलब है कि चाकसू उपखण्ड कार्यालय में स्थित सभागार में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने उपखण्ड स्तर के सभी अधिकारियों की गुरुवार को मीटिंग लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। विधायक सोलंकी ने बताया कि जो प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं, उनको क्वॉरेंटाइन के साथ उनकी जाँच व पूरी निगरानी हो, इसके लिए प्रशासन सख्त कदम उठाए। सेंपलिंग, स्क्रीनिंग निरन्तर युद्ध स्तर पर हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। इस मौके पर उपखंड अधिकारी ओपी सहारण, तहसीलदार चाकसू व कोटखावदा, वीडीओ ब्रजेन्द्रसिंह धाकड़, बीसीएचएमओ डॉ सौम्य पण्डित, सेटेलाइट अस्पताल प्रभारी डॉ शंकर प्रजापति, प्रवर्तन निरीक्षक शशि शेखर शर्मा व बिजली विभाग अधिकारी सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।