GaneshYogi@jhilay
निवाई । लॉक डाउन 4 में दी गई कुछ छूट के बाद निवाई में तहसील स्तरीय अधिकारीयो व जनप्रतिनिधि की बैठक हुई । बैठक के दौरान अधिकारीयो व विधायक की लापरवाही देखकर ऐसा लगा मानो कोरोना संक्रमण खत्म होकर सब कुछ सामान्य हो गया हो। एसड़ीएम भी सीट पर बैठकर सोशल डिस्टेंशन का पालन नही करते दिखे। निवाई विधायक, एसडीएम सहित कई कार्मिकों के मुंह पर मास्क नहीं दिखाई दिए। खुद जिम्मेदार ही लापरवाही बरत रहे हैं और लोगों को पाठ पढ़ा रहे हैं मास्क लगाने का। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस संबंध में आदेश जारी कर रखे हैं । बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलकर आदेश का उल्लंघन करने वालों पर 200 से 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। आदेश है कि किसी भी जगह, दफ्तर और कार्यशाला में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। आदेश के मुताबिक, कोई व्यक्ति, अधिकारी बिना मास्क पहने बैठक में भाग नहीं लेगा। बावजूद इसके निवाई विधायक प्रशांत बैरवा, एसडीएम जगदीश प्रसाद नियमों की धज्जिया उड़ाते नजर आए।
विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर बैठक की फोटो भी शेयर की। बैठक में कई अधिकारियों व विधायक के मास्क नहीं लगे होने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने विधायक को ताने भी दिए। कई लोगो का कहना था कि नियम कायदे आमजन के लिए ही लागू है क्या, जिम्मेदारों के लिये नहीं।