चाकसू। बुधवार को चाकसू के गांव सांवलिया में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आस पास के लोगो में हडकंप मच गया वही प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, तहसीलदार अर्शदीप बरार, विकास अधिकारी बृजेन्द्रसिंह धाकड, थानाधिकारी बृजमोहन कविया,
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित सांवलिया गांव पहुॅचे और हालातो का जायजा लिया। चिकित्सा टीम ने सुरक्षा उपकरणो से लवरेज होकर पॉजिटिव के सम्पर्क में आये 19 लोगो के सेम्पल कलेक्ट किये। इस दौरान विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी सांवलिया पहुॅचे और प्रशासन को पूरे गांव की स्क्रीनिंग व सेनेटाइज करने के निर्देश दिये। डॉ. सौम्य पंडित ने बताया कि पूरे गांव को सेनेटाइज करवाया गया है वही एहतियात के तौर पर गांव वालो की स्क्रीनिंग की जायेगी।