इस अधिकारी ने पहले मानवता का फर्ज निभाया, अब बेजुबानों के लिए किया ये संकल्प

0
51

चाकसू। आपने अच्छे ओहदे पर बैठे अधिकारी की काम के प्रति लापरवाही के किस्से तो बहुत सुने होंगे, लेकिन कोई बड़ा अधिकारी सादगी से अपनी डयूटी करते हुए मानवता के लिए समर्पित हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं चाकसू उपखंड के उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण की। लॉक डाउन के दौरान आपने इनकी नेकी के किस्से तो खबरों में कई बार देखे हैं। सहारण ओर उनकी पत्नी ने उदारता ओर मानवता का परिचय देते हुए एक ओर जरूरतमंदों को घर पर भोजन के टिफिन बना वितरित किये तो वही दूसरी ओर लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए ये अधिकारी सड़क पर डंडा लेकर खड़े भी नजर आए जिसका मकसद किसी को डराना नही बल्कि लोगो की सुरक्षा था। अब इस अधिकारी ने एक ऐसा काम किया है जो शायद ही किसी ऊँचे ओहदे के अधिकारी ने अब तक किया हो। चाकसू उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने भीषण गर्मी को देखते हुए इस गर्मी में बेजुबानों को हो रही परेशानी को समझा है। यही वजह है कि उन्होंने उपखंड कार्यालय में परिंडा अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत मंगलवार को सहारण ने 11 परिंडे उपखंड परिसर में अपने हाथों से लगाये है। इसके साथ ही उन्होंने समय निकालकर कस्बे में 100 परिंडे लगाने का संकल्प लिया है। अपने काम का बोझ बताकर जहाँ अधिकारी डयूटी भी पूरी नही करते वहाँ पूरी डयूटी के बावजूद बेजुबानों की सेवा के लिए समय निकालना अपने आप मे एक मिसाल है। उपखंड अधिकारी सहारण ने कहा कि इंसान अपनी पीड़ा बोलकर बता सकता है और ऐसे में उसकी समस्या को दूर किया जाता है लेकिन बेजुबान पक्षी भीषण गर्मी में भूख प्यास से व्याकुल हो इधर उधर भटकते रहते हैं। और कई बार दाने पानी के अभाव में अपनी जान गवा देते हैं। हम इंसानों को इनकी पीड़ा महसूस करनी चाहिए और जितना हो सके इनके दाने पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here