सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सादगी से मनाई ईद, गले मिलकर नही दिल से दी एक दूसरे को मुबारकबाद

0
158

चाकसू । इस बार ईद के त्यौहार पर इंसानियत, सुरक्षा, मुल्क से मोहब्बत का एक बैमिसाल नजारा देखने को मिला। कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से सरकार प्रशासन की कोविड-19 की गाइड लाइन पर अमल करते हुए ईदगाह में चंद मुस्लिम समाज के लोगो ने ईद की नमाज की रस्म अदा की। सुबह 8 बजे चीफ काजी मोहम्मद याकूब ने ईदगाह में नमाज अदा करवाई। ईदगाह में एसीपी चाकसू के.के. अवस्थी, चाकसू थानाधिकारी ब्रजमोहन कविया मौजूद रहे और
उन्होने ईद की मुबारकबाद पैश की। वही दूसरी और मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने घरो में ही नमाज अदा की। लोगो ने सरकारी गाइड लाइन पर अमल करते हुए गले मिलने के त्यौहार ईद पर एक दूसरे से गले मिलने से भी परहेज किया अपने अपने दिल पर हाथ रखकर ही सोशल डिस्टेंसिग के साथ एक दूसरो को ईद की मुबारकबाद पैश की। अकीदतमंदो ने खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क में अमन चैन, भाइचारा, अमनो सलामती और खासतौर से कोरोना के सक्रमंण से
पुरी दुनिया को निजात की दुआ मांगी। अमूमन ईद के त्यौहार पर रिश्तेदारो के यहॉ दावतो में जाने का रिवाज भी है, लेकिन इस बार दावतो से भी परहेज किया गया। ईदगाह में सरकार व प्रशासन के दिशा निर्देशो के साथ नमाज अदा करने वाले मौजिज लोगो में हाजी बुंदु खाँ नागोरी चेयरमैन मुस्लिम वक्फ कमेटी चाकसू, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर, चीफ काजी मोहम्मद याकूब, बबलू खॉन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here