23 मई से शुरू होगा रोडवेज बसों का संचालन

0
30

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसरण में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा कुछ सीमित मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन 23 मई से प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय प्रतिदिन राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप परिवर्तनशील होगा। यात्री www.rsrtconline.rajasthan.gov.in वेब-साईट, RSRTC RESERVATION APP मोबाईल-एप तथा ई-मित्र केन्द्रों के जरिये चिन्हित मार्गों पर टिकटों की आगामी बुकिंग करवा सकते हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि टिकट बुकिंग निगम पर यात्रा के लिए बाध्य नहीं है। यदि यात्रा के दिन तक इस सम्बन्ध में कोई अन्यथा निर्णय हो जाता है तो यात्री का पूर्ण भुगतान रिफण्ड कर दिया जायेगा। कोराना वायरस महामारी के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन यात्रा करने के लिए अनिवार्य होगा तथा ओर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए रोडवेज के कंट्रोल रूम मोबाईल नं. 9549456745 एवं टोल फ्री न. 18002000103 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है। सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड का उपयोग केवल श्रमिक स्पेशल बसें चलाने के उद्देश्य से ही होगा। यहाँ से आम बस रवाना नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here