चाकसू। सूर्य कॉलोनी वार्ड नम्बर 15 में स्थित गंदा नाला विगत दो माह से क्षतिग्रस्त है, जिसके चलते अब इसका गंदा पानी राधेविहार कॉलोनी में भर रहा है। गंदे नाले का पानी कॉलोनी में भर जाने से कॉलोनीवासियों को अब बीमारी फैलने का अंदेशा सताने लगा है। लालाराम सैनी, राजेश चौधरी, कमल मीना, अर्जुनसिंह राजावत सहित कई लोगो ने इस मामले की सूचना उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को लिखित में दी है और क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत करवाने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को आदेश जारी कर जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है ताकि कॉलोनीवासियों को राहत मिल सके।