उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने किया नगरपालिका का औचक निरीक्षण, 15 कार्मिक मिले अनुपस्थित

0
35

चाकसू। एक ओर वैश्विक महामारी बने कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने के लिए प्रशासन दिन रात एक कर अपनी सेवाएं दे रहा है, वही दूसरी ओर कुछ विभागों के अधिकारी और कर्मचारी इस आपदा में ड्यूटी से ही नदारद है। ऐसा ही चौका देने वाला मामला चाकसू में देखने को मिला। यहाँ नगर पालिका कार्यालय में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान गायब मिले। कोरोना संक्रमण में आमजन को राहत देने में पालिका प्रशासन कितना योगदान दे रहा है ये देखकर आप भी चौक जाएंगे। दरअसल उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण द्वारा बुधवार को 3.15 बजे नगरपालिका कार्यालय चाकसू मे कोविड -19 के कार्यों की गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका चाकसू, मुकेश कुमार कनिष्ठ अभियंता, तरूण कुमार सफाई निरीक्षक , जितेन्द्र कुमार माथूर कनिष्ठ सहायक , महेंद्र कुमार कनिष्ठ सहायक, नारायणलाल कनिष्ठ सहायक, रामप्रसाद मीणा कनिष्ठ सहायक, कैलाश चंद कनिष्ठ सहायक, सुशीला चौधरी फायरमैन, चन्द्रकान्ता सैनी फायरमैन, गायत्री सैनी फायरमैन, संतोष खोरवाल फायरमैन, सीताराम खाती ड्राइवर ( संविदा कर्मी ), छोटू सिंह हेल्पर (संविदा कर्मी), एजरा सोशन च. श्रे. कर्मचारी सहित कुल 15 कार्मिक अनुपस्थित पाये गए। इस पर सभी अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों को उपखंड अधिकारी द्वारा कारण सहित स्पष्टिकरण देने हेतु नोटिस जारी किया गया है। बात दे कि कोरोना संक्रमण के चलते जब से लॉक डाउन हुआ है उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण व तहसीलदार अर्शदीप बरार लगातार दिन रात लोगो की समस्याएं दूर करने व सरकारी गाइडलाइन का पालन करवाने में लगे हुए हैं। वही जिस पालिका प्रशासन पर इस आपदा में लोगो को राहत पहुचाने की जिम्मेदारी है वहाँ कर्मचारियों की ऐसी लापरवाही इनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here