राहत भरी खबर – कोटखावदा के 50 लोगो की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

0
52

Aneshsharma@khabarmuddeki

कोटखावदा। कोटखावदा क्षेत्र में दो चरणों मे 50 लोगो की कोरोना जाँच के लिए रेंडम सेम्पलिंग ली गई। अब इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है। कोटखावदा chc की कोविड 19 टीम डॉक्टर हनुमान मीणा , लेब टेक्नीशियन जगदीश, प्रयोगशाला सहायक घनश्याम मल्होत्रा एवं रामविलाश गुर्जर, अमित बजाज के द्वारा प्रथम चरण में 26 मरीजों का कोरना रैंडम टेस्ट सैंपल लिया गया जिनमें 4 महिलाएं 22 पुरुष शामिल थे। इनमे 16 लोग कोटखावदा, 7 लोग बिशनपुरा व 3 लोग विमलपुरा के थे। दूसरे चरण में 24 लोगों के कोरोना टेस्ट के रेंडम सैंपल लिए गए उनमें 7 महिलाएं, 17 पुरुष शामिल थे। जिनमे 14 महादेवपुरा, 2 देहलाला और 8 कोटखावदा क्षेत्र के थे। दोनों चरणों मे लिए गए 50 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here