चाकसू। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण एवं तहसीलदार अर्शदीप बरार के निर्देशन में रविवार को उपखंड क्षेत्र चाकसू से बस द्वारा झारखंड जाने वाले 39 मजदूरों को रेलवे स्टेशन जयपुर के लिए रवाना किया गया । इन मजदूरों में 30 व्यक्ति चाकसू तहसील क्षेत्र से व 9 व्यक्ति कोटखावदा तहसील क्षेत्र से थे। सभी मजदूरों की मेडिकल जांच करवाकर व उनको भोजन के पैकेट, केले, बिस्किट वगैरह देकर हल्का पटवारी भवानी सिंह यादव के साथ जयपुर के लिए रवाना किया गया। चाकसू क्षेत्र के सभी मजदूर ग्राम बृजपुरा स्थित निजी इंडस्ट्रियल क्षेत्र ग्रेटर सीतापुरा में कार्यरत थे। अपने घर के लिए रवाना होने की खुशी मजदूरों के चेहरे पर देखने ही बनती थी। सभी मजदूर इस दौरान प्रसन्न चित्त नजर आए और उन्होंने सकुशल घर वापसी के लिए राजस्थान सरकार व स्थानीय उपखंड प्रशासन का आभार व्यक्त किया। बता दे कि शनिवार को कानपुर, उत्तरप्रदेश के 39 प्रवासी श्रमिको को भी चाकसू से रवाना किया गया था। उपखंड अधिकारी ने इस दौरान कहाँ की अन्य राज्यो में जाने वाले प्रवासी धैर्य रखें, जैसे ही उनके राज्यो से स्वीकृति मिलेगी उनको भी सकुशल साधनों से घर भेज दिया जाएगा।