114.54 करोड रूपये की जल योजना आएगी धरातल पर, हर घर पहुंचेगा जल – विधायक सोलंकी

0
33

चाकसू । कोरोना की जंग को जीतने के लिए जिस तरह समूचे उपखंड प्रशासन सहित पुलिस, चिकित्सक, पंचायत प्रशासन ने कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है, उसी तर्ज पर अब हमें जल समस्या की जंग पर भी फतह हासिल करनी होगी। हर घर व व्यक्ति तक पानी पहुंचे इसके लिए हमें दीर्घकालिक योजनाओं को धरातल पर लाना होगा। यह बात गुरुवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की मीटिंग के दौरान कही। विधायक सोलंकी ने कहा कि भीषण गर्मी व पानी की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में 111 करोड रूपये तथा शहरी क्षेत्र में 32 करोड़ रूपये की लागत वाली जल योजनाओं को तुरन्त प्रभाव से लागू किया जा रहा हैं जिससे कि क्षेत्र में पानी की समस्या न रहे। पंचायत समिति भवन चाकसू म़े आयोजित बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि विधायक के प्रयासों से जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र चाकसू में ब्लॉक चाकसू के लिए 111.67 करोड रूपए की योजना स्वीकृत कराई गई है। इसके अंतर्गत विधानसभा चाकसू क्षेत्र में 1.20 करोड़ रूपए की लागत के 10 सोलर प्लांट एवं 1.67 करोड रूपये की लागत से 150 हैंडपंप स्वीकृत कराएं गए है। विधायक सोलंकी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 2 दिवस के भीतर खराब पडे हैंडपंपों को दुरुस्त किया जाएं। चाकसू कस्बा क्षेत्र मे जिन-जिन वार्डों में पानी का प्रेशर या सफ्लाई कम हैं, ऐसे वार्डों को चिन्हित कर व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाए। जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगभग 90 उच्च जलाशय व कुंए एवं 125 नलकूप व 62 कुए प्रस्तावित किए गए। इस योजना के तहत घर-घर नल कनेक्शन कर जल सप्लाई की जाएगी। विधायक ने मौके पर ही जल वितरण की समस्याओं व शिकायतें के मद्देनजर बीड पीनारपुरा में टंकियों की साफ-सफाई व अवैध कनेक्शन काटने एवं जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं विधायक ने विधुत विभाग के सहायक अभियंता को विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस निर्देश के तहत अब सुबह 5:30 से 7:30 व शाम 4 से 5 बजे तक विधुत आपूर्ति बंद रहेगी, ताकि जलापूर्ति दुरूस्त हो सके व हर घर तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो। बैठक के दौरान एक्सईएन पीएचईडी महेंद्र प्रसाद वर्मा, एईएन तेजवीर मीना, जेईएन दारासिंह, नंदकिशोर, जगन गुर्जर एवं जेवीवीएनएल के एईएन राजकुमार गर्ग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here