जयपुर । कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन 4.0 से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानें, ग्रामीण क्षेत्रों में सडको पर ढाबे, इलेक्ट्रानिक्स, पेंट, निर्माण सामग्री की दुकाने, इलैक्ट्रोनिक रिपेयरिंग की दुकाने और वाहनों के शोरूम खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा हार्डवेयर की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव राजीव स्वरुप ने आदेश जारी कर कहा है कि रेस्टोरेन्ट, भोजनालय व मिठाई की दुकाने होम डिलीवरी व केवल टेक अवे के लिए खोली जा सकती है। इस दौरान सुरक्षा उपायों जैसे मास्क पहनने, बिना मास्क पहने किसी ग्राहक को सामान नही बेचने, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन आदि का पालन करना होगा।