शिवदासपुरा थाना इलाके में कोरोना की दस्तक, पॉजिटिव मिला तो मचा हड़कम्प

0
38

शिवदासपुरा। कोरोना वाइरस ने अब शिवदासपुरा थाना इलाके में भी दस्तक दे दी है। पॉजिटिव की सूचना मिलते ही आस पास के लोगो मे हड़कम्प मच गया, वही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। युवक के पॉजिटिव आते ही प्रशासन ने शिवदासपुरा ओर बिलवा में एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। पॉजिटिव मिला 28 वर्षीय युवक बाबूलाल ग्राम पंचायत बड़ी का बास के रामपुरा गांव का रहने वाला है। वह महात्मा गांधी हॉस्पिटल के पीछे परिवार के साथ रहता है।
माँ को रोजाना लेकर जाता था दुर्गापुरा – जानकारी में सामने आया है कि पॉजिटिव युवक की माँ दुर्गापुरा स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है। ऐसे में बाबूलाल माँ को रोजाना सुबह ऑफिस छोड़कर आता था और शाम को वापस लेकर आता था।
थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया ने बताया कि दुर्गापुरा पोस्ट ऑफिस में कोरोना की रेंडम सेम्पलिंग के दौरान युवक की जांच की गई तो उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल युवक को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है वही परिवार को होम क्वारेंटाइन किया जाकर पूरी ढाणी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को सेनेटाइज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here