नई दिल्ली। तीसरे चरण का लॉक डाउन 17 मई को समाप्त होने वाला है। इसके मध्यनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर लॉक डाउन पर समीक्षा की थी। इस दौरान सात राज्यो ने लॉक डाउन की समय सीमा बढ़ाने का सुझाव दिया था। मुख्यमंत्रियों से चर्चा के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं। संभावना जताई जा रही है को मोदी देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉक डाउन की समय सीमा को कुछ छूट के साथ बढ़ाने पर फैसला ले सकते हैं।