प्रशासन कर रहा लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील, जनता उड़ा रही अपील का मजाक

0
49

चाकसू। कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की थी। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के प्रशासन को निर्देश दिए थे। इसी के चलते चाकसू उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ओर चाकसू तहसीलदार अर्शदीप बरार लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही लगातार पूरे दिन कस्बे का दौरा करते हुए लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की अपील करते नजर आते हैं। इतने प्रयासों के बावजूद आमजन सुधरने का नाम नही ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई नही करने का फायदा जनता उठा रही है और सरकार की गाइडलाइन का मख़ौल उड़ा रही है। आमजन बाजार, बैंक, दुकानों, ई मित्र सेंटरो पर सोशल डिस्टेंसिंग की मजाक उड़ाता दिखाई देता है। वही कई दुकानदार भी प्रशासन की छूट का गलत फायदा उठाते नजर आते हैं। कई कपडे, जूते, मनिहारी, बर्तन, कंप्यूटर का कार्य करने वाले व्यापारी दुकान खोलने की छूट नही होने के बावजूद सुबह अपनी दुकानों पर आकर बैठ जाते हैं और आधा शटर खोल लेते हैं। जैसे ही प्रशासन वहाँ पहुँचता है ये लोग दुकान का शटर नीचा कर लेते हैं और थोड़ी देर बाद वापस खोल लेते हैं। यह लापरवाही स्वयं आमजन ओर दुकानदारों के लिए तो नुकसानदायक है ही लेकिन ओरो के लिए भी भारी पड़ सकती है। इस मामले में उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण का कहना है कि प्रशासन लोगो की सहायता के लिए है, लॉक डाउन की सख्ती से पालना के निर्देश के बावजूद हमने कस्बा स्तर पर थोड़ी राहत लोगो को दे रखी है लेकिन आमजन उस छूट का दुरुपयोग कर रहा है। आमजन ओर दुकानदार प्रशासन का सहयोग करे ताकि प्रशासन सख्ती करने को मजबूर ना हो। अगर प्रशासन सख्ती करेगा तो लोगो को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here