सूरज की तपिश के बाद पलटा मौसम, चाकसू में बारिश से सडके तर

0
47

चाकसू। मई माह की शुरुआत के साथ ही गर्मी का पारा भी प्रदेश में बढने लगा। विगत दो तीन दिन में ही गर्मी के
चढते पारे ने आम आदमी को झकझोर कर रख दिया। जो लोग लॉकडाउन में भी बेवजह घरो से बाहर घूमते रहते थे वह गर्मी को देखते हुए घरो में ही कैद हो गये। इस बीच रविवार को अचानक एक बार फिर बादलो से राहत बरसी। शाम करीब चार बजे अचानक घोर अंधेरा छा गया और मेघ गर्जना के साथ कस्बे में करीब एक घंटे तक कभी तेज तो कभी धीमी बारिश का दौर रहा। सुबह से लू के थपेडो से परेशान लोगो ने बारिश होने पर राहत महसूस की। एक घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी बारिश का दौर अभी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here