नई दिल्ली । कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन की समय सीमा को तीसरी बार बढाकर 17 मई तक कर दिया गया है। सरकार द्वारा संक्रमण को रोकने के भरपूर प्रयास किए जा रहे है लेकिन बावजूद इसके संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गये आकडों के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजो की संख्या 63 हजार के करीब पहुॅचते हुए 62 हजार 939 हो गई है। राहत की बात यह है कि अब तक कुल 19 हजार 357 लोगो को उपचार के बाद पूर्ण रुप से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। लेकिन इसके साथ ही कोराना वायरस से मरने वालो का आंकडा भी बढ़कर 2109 तक जा पहुॅचा है।