कोविड-19 से निपटने के लिये युवा आह्वान कार्यक्रम

0
39

अनेश शर्मा @ khabarmuddeki

अलवर। युवा मोर्चा राजस्थान द्वारा, कोविड -19 से निपटने के लिये युवा आह्वाहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत राजस्थान के भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने अलवर जिले के युवाओं से ऑन लाइन वार्ता की। इस वार्ता में परनामी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार राज्य सरकारों की पूर्ण मदद कर रही हैं और केंद्र और राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के साथ भाजपा के प्रत्येक सदस्य का एक ही लक्ष्य हैं कोई भी भूखा न रहे। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा इस संकट से निपटने के लिये पूर्णतः प्रयासरत हैं। इस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष अलवर दक्षिण संजय नरुका, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जलसिंह, हिमांशु, गौरव एवम अन्य कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here