चाकसू। बुधवार को अद्वेत आश्रम हरभांवता के श्री श्री 1008 स्वामी श्री बालकानन्द जी महाराज हम सब की रसोई में पधारे और यहॉ की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान बालकानन्द जी महाराज ने परमार्थ के कार्य की प्रशंसा की और आश्रम की तरफ से पचास किलो के 21 आटे के कट्टे व दो तेल के पीपे का रसोई में सहयोग दिया। इसके साथ ही महाराज ने कहा कि आवश्यकता होने पर उनके द्वारा रसोई में सब्जी का सहयोग भी दिया जायेगा। इस दौरान मौजूद लोगो ने महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढा दिया गया है। लॉकडाउन के चलते कई गरीब व जरुरतमंद लोगो के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खडा हो गया है। इस संकट की घडी में उन्हे भूखा नही सोना पडे इसके लिए लॉकडाउन शुरु हुआ तब से चाकसू में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी द्वारा भामाशाहो के सहयोग से जी.आर. गार्डन में हम सब की रसोई चलाई जा रही है जिसमें गरीब व जरुरतमंद लोगो के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है और टिफिन बनाकर ऐसे लोगो तक पहुॅचाया जा रहा है।