नई दिल्ली । देश जैसे-जैसे लॉकडाउन की समय सीमा बढती जा रही है वैसे वैसे कोरोना संक्रमितो की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। वैश्विक महामारी बने कोरोना के मरीजो का आंकडा थमने का नाम नही ले रहा है। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार सुबह तक 49,391 पर पहुॅच गई है। इसमें से 33514 लोग अभी भी कोविड-19 वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 14182 लोगों को देशभर में इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । कोरोना से अब तक 1694 लोगो की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अंडमान में 33, आंध्रप्रदेश में 1717, असम में 43, चंडीगढ में 111, दिल्ली में 5000, गुजरात में 6245, हरियाणा में 548, हिमाचल में 42, जम्मू कश्मीर में 741, झारखंड में 125, कर्नाटक में 671, केरल में 502, मध्यप्रदेश में 3049, महाराष्ट्र में 15525, मेघालय में 12, ओडिशा में 175, पंजाब में 1451, तेलंगाना में 1096, त्रिपुरा में 43, उत्तराखंड में 61, उत्तरप्रदेश में 2880, पश्चिम बंगाल में 1344, पांडूचेरी में 9 और राजस्थान में 3158 मामले सामने आ चुके है। इनमें से बडी संख्या में मरीज ईलाज के बाद डिस्चार्ज भी हो चुके है।