उपखण्डों के श्रमिक शेल्टर होम्स में निवास कर रहे उत्तर प्रदेश के 935 श्रमिक अपने गृह जिलों के लिए रवाना

0
29

जयपुर। जिला प्रशासन ने रविवार को जिले के सांगानेर, चाकसू, जयपुर, चौमूं, आमेर एवं दूदू उपखण्ड के विभिन्न शेल्टर होम में पिछले कई दिनों से रह रहे उत्तर प्रदेश के 935 श्रमिकों को उनके गृह जिलों के लिए आरएसआटीसी की बसों में रवाना किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि ये श्रमिक सांगानेर,  चाकसू के जसोदा देवी शेल्टर होम, बीलवा, दहमीकलां, बगरू, सीनियर सैकण्डरी विद्यालय हरमाड़ा, श्रीमती कमला देवी बुधिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल, अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैष्य महासभा, शास्त्रीनगर, आनन्दम जनोपयोगी भवन शास्त्रीनगर, सीनियर सैकण्डरी विद्यालय पानीपेच, आदर्श सीनिर सैकण्डरी विद्यालय आदर्श नगर, गीता भवन, सीनियर सैकण्डरी विद्यालय गांधी नगर ओल्ड, बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल, मालवीय नगर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोडला में रह रहे थे। रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार से बात करके बसों के माध्यम से इनको उत्तर प्रदेश के  एटा,  ईटावा, बांदा, बदांयू,  कानपुर,  कुसुम्बी,  कन्नौज, मैनपुरी, मिर्जापुर, चित्रकूट, हरदौई, हाथरस, पीलीभीत, रायबरेली, सीतापुर,  चंदौली,  फरूखाबाद,  फतेहपुर, आगरा,  अलीगढ ललितपुर समेत करीब 40 से भी अधिक जिलों के लिए रवाना किया गया। इतने दिनों बाद अपने घर लौटने की खुशी इन सभी श्रमिकों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here