वैश्विक आपदा में निजि स्कूल संचालक जरूरतमंदों को वितरित कर रहे खाद्य सामग्री

0
34

चाकसू । वैश्विक महामारी कोरोना में परेशान लोगों की सहायता के लिए हर हाथ आगे बढ़ रहा है। ऐसे में हर जगह अपनी शक्ति अनुसार लोग गरीबों की मदद कर रहे है। चाकसू वार्ड संख्या 21 में विद्या वाटिका स्कूल के निदेशक एवं समाजसेवी कैलाश गुर्जर ने इस आपदा की घड़ी में अपनी टीम सदस्यों के साथ वार्ड हीं नहीं अपितु आसपास जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री का वितरण किया। गुर्जर ने बताया कि वार्ड संख्या 21 सहित गरीब तबके, दिहाड़ी मजदूरी के लोगों के बीच जाकर पांच किलो आटे का बैग, तेल, दाल, नमक, एवं जरूरत का सामान उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोये इसके प्रयास में अब तक 50 से अधिक परिवारों तक खाद्य सामग्री के किट बांटे जा चुके है। उनकी टीम में सोनू भड़ाना, शौकीन खटाना, प्रतीक सिंह, आरिफ खान ने भी सहयोग किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here