चाकसू। लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद रहने से अवैध हथकढ़ शराब निकालकर बेचने की शिकायतों के मद्देनजर पुलिस थाना शिवदासपुरा ने लगातार अवैध हथकढ़ शराब निकालने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। बता दें कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना शिवदासपुरा की टीम ने गांव बगरिया, सीतापुरा में हथकढ़ शराब की भट्टियों को नष्ट कर लगभग 10,000 लीटर वाश को नष्ट किया। रात्रि में इसी क्रम में सूचना मिली कि दिन में निकाली हुई अवैध हथकढ़ शराब को बेचने के लिए बुधराम मीणा पुत्र कैलाश मीणा निवासी ठाकुर की ढाणी, गांव बगरिया पुलिस थाना शिवदासपुरा जयपुर अपनी मोटरसाइकिल पर बेचने के लिए जा रहा हैं, जिस पर रात्रि में जाब्ता लगाकर अभियुक्त तस्कर बुधराम मीणा को एक बड़ी जरीकेन में 40 लीटर अवैध हथकढ़ देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। मुलजिम को कोर्ट में पेश कर न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है। जिससे शराब तस्करी के बारे में पूछताछ की जावेगी कि और कौन-कौन व्यक्ति शराब तस्करी में लिप्त हैं और कहां-कहां सप्लाई हो रही है। शिवदासपुरा थाना एसएचओ इन्द्रराज मरोडिया ने बताया कि टीम ने लॉकडाउन के बाद लगातार अवैध हथकढ़ कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है इसी के तहत यह कार्यवाही की गई है।