चाकसू। रविवार को कामधेनु गोशाला में जाकर भाजपा नेता अमित निमोड़िया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाकर दौसा सांसद जसकौर मीना का जन्मदिन मनाया। भाजपा नेता अमित निमोड़िया ने बताया की टीम निमोड़िया के द्वारा लगातार 33 दिनों से जरूरतमंद व असहाय लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है जिसमे लगभग 250 लोगों की भोजन के पैकिट रोज बनाकर वितरित किये जा रहे है। इसी क्रम में टीम निमोड़िया ने रविवार को सांसद मीना के जन्मदिन के उपलक्ष में गौशाला में जाकर गो सेवा की जिसमे निमोड़िया रसोई संयोजक भाजपा नेता अमित निमोड़िया, दिनेश प्रजापत, प्रहलाद जाट, रामलाल सैकड़ा, छाजूराम मीना, प्रहलाद चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।