साल 2015 के विश्व कप के बाद का समय मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर – मोहम्मद शमी

0
151

नई दिल्ली। साल 2015 में हुए विश्वकप के दौरान मोहम्म्द शमी चोटिल हो गये थे। चोट लगने के कारण मोहम्मद शमी को टीम में वापसी करने में 18 महिने का समय लगा। मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा से बात करते हुए बताया कि विश्वकप 2015 में चोटिल होने के बाद निजी जीवन की परेशानियो के बीच एकाग्रता बनाये रखने के
लिए काफी संघर्ष करना पडा और यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर था। इस चोट की वजह से टीम में वापसी करने में मुझे 18 महिने का समय लगा। इसी बीच आईपीएल से 10-12 दिन पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया। इन सबके बावजूद अगर मैं वापसी कर पाया तो उसके पीछे मेरे परिवार का साथ था। अगर वह मुझे नही मिलता तो मै क्रिकेट छोड देता। ऐसे समय में तीन बार मैने खुदकुशी करने तक की सोची जिसके चलते परिवार का कोई न कोई सदस्य मेरे पर नजर रखता था। अभ्यास के दौरान कई बार दुखी हो जाता तो परिवार मुझे फोकस करने के लिए हिम्मत बंधाता। मेरा भाई मेरे दोस्त मेरे साथ थे और अगर उस समय वह मेरे साथ नही होते तो मै कुछ भनायक कर जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here