जयपुर। वैश्विक महामारी बने कोरोना से निपटने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस व सफाईकर्मी सहित कई
विभागो के अधिकारी व कर्मचारी तत्परता से अपनी सेवाये दे रहे है। इस समय यह सभी कोरोना योद्धा बन आमजन
को महामारी से बचाने का प्रयास कर रहे है। इन सबके बीच कोरोना योद्धाओ से मारपीट के मामले भी सामने आते रहे है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बी.एल. सोनी ने बताया कि कोरोना योद्धओं से मारपीट के मामलो में अब तक
300 से ज्यादा व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और प्रत्येक मुकदमें का पुलिस अधीक्षक एवं रेंज आईजी स्तर पर
सुपरविजन किया जा रहा है। सोनी ने कहा कि लॉकडाउन व कर्फ्यू की पालना नही करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ
कठोर कार्यवाही की जायेगी। बाहर निकलते समय सक्षम अधिकारी की अनुमति एवं मास्क के प्रयोग के साथ ही सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन करना जरुरी है। राजस्थान पुलिस द्वारा लॉकडाउन व कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है।
अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश में लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत 15 हजार से अधिक लोगो को प्रिवेंटिव अरेस्ट किया गया है। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के करीब 1810 मुकदमे दर्ज कर 4096 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक 182 मुकदमे दर्ज कर 255 लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। इस दौरान बिना वजह घूमते पाये गये 2 लाख 24 हजार से अधिक वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान कर 1 लाख 14 हजार वाहनों को जब्त किया गया और 03 करोड़ 63 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया गया है। लॉक डाउन के दौरान काला बाजारी करते पाये गये दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 113 मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।