चाकसू। निवाई के राहोली में खेतीबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हंसराज भदालिया के निर्देश पर चिकित्सा टीम आज चाकसू के तामड़िया गांव पहुँची। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये धायलो की ढाणी के 11 लोगों के सैंपल लिए और 50 लोगों की स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग किये गए सभी व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है तथा ग्राम के संबंधित सचिव, पटवारी, आशा सहयोगिनी , अध्यापक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को इनकी सतत निगरानी का निर्देश दिया गया है। डॉ. पंडित ने बताया कि जिनके सेम्पल लिए गए है उनकी रिपोर्ट दो दिन में आ जायेगी। उसके बाद स्तिथि साफ हो जाएगी। वही गांव में सेनेटाइजेसन भी करवाया गया है। टीम में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ महेंद्र चौधरी, मेल नर्स लेखराज जाट, एएनएम सुमन कुमारी, अध्यापक अशोक कुमार चौधरी आदि ने स्क्रीनिंग की। बता दे कि कल निवाई के राहोली में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पॉजिटिव के संपर्क में आये तामडिया के धायलो की ढाणी के 30 से 32 लोगो को होम क्वारेंटाइन किया गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने चिकित्सा मंत्री व सीएमएचओ से बात कर स्क्रीनिंग व सैंपल लेने के लिए चिकित्सा टीमें तामड़िया बुलवाई।