बस्सी के खजुरियावास जाटान में कोरोना पॉजिटिव आया सामने, राहोली में 15 – 20 तो वही तामड़िया में संपर्क में आये 30 से 32 लोग होम क़्वारेंटाइन

0
49

चाकसू। सरकार एक ओर जहाँ लॉक डाउन में छूट बढ़ाने का मन बना रही है वही दूसरी ओर अब भी नए इलाको से कोरोना पॉजिटिव मरीजो के सामने आने का सिलसिला थम नही रहा है।  मंगलवार को बस्सी के खिजुरियावास जाटान से एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। यह व्यक्ति खेतीबाड़ी के काम से राहोली और तामड़िया में भी रहा है। ऐसे में प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। सूचना के अनुसार राहोली में 15 से 20 लोगो को ओर तामड़िया में धायलो की ढाणी में 30 से 32 लोगो को होम क़्वारेंटाइन किया है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉजिटिव मिला व्यक्ति बस्सी का रहने वाला है और काफी पहले वह बस्सी चला गया था। वहाँ उसका एक्सीडेंट होने पर एस एम एस हॉस्पिटल ले जाया गया। ऑपेरशन के दौरान जांच की गई तो वह पॉजिटिव मिला। उसने बताया कि वह खेतीबाड़ी के काम से राहोली ओर तामड़िया भी रहा था। सूचना पर दो अलग अलग चिकित्सा टीम राहोली ओर तामड़िया पहुँची ओर संपर्क में आये लोगो की स्क्रीनिंग कर होम क़्वारेंटाइन किया। डॉ. पंडित ने बताया कि तामड़िया में स्क्रीनिंग के दौरान संपर्क में आये किसी भी व्यक्ति में फिलहाल लक्षण नही मिले हैं लेकिन इनकी लगातार मोनिटरिंग की जाएगी।  मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी और आशा सहयोगिनी को सतत निगरानी के आदेश जारी किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here