रक्तदान कर बचा सकते हैं किसी जरूरत मंद का जीवन – विधायक सोलंकी

0
37

चाकसू। रक्तदान एक ऐसा दान है जिससे हम किसी अपने या अनजान के जीवन को बचा सकते हैं। रक्त किसी भी जगह उत्पन्न नही किया जाता। यह मानव शरीर मे स्वतः ही निर्मित होता है और निश्चित समय अंतराल पर जितना हम इसको बाहर निकालते हैं उतना ही हमारा शरीर चुस्त ओर दुरुस्त तो होता ही है साथ ही हमारा रक्त किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने के काम भी आता है। चाकसू कृषि मंडी परिसर में विधायक वेद प्रकाश सोलंकी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में यह बात सोलंकी द्वारा कही गई। शिविर में 92 यूनिट रक्त दानदाताओ से संग्रहित किया गया ओर खास बात यह रही कि स्वयं विधायक सोलंकी ने भी इस शिविर में रक्तदान किया। शिविर में विधानसभा क्षेत्र के युवाओं, किसानों, पुलिसकर्मियों व समाजसेवियों सहित कई कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया। एस एम एस हॉस्पिटल की रक्तदान यूनिट टीम के लैब टेक्निशियन उपेंद्र सिंह, रमेश मिठारवाल, काउंसलर शिवशंकर सोनी, वार्ड ब्वॉय अरविंद व अरविंद कुमार शर्मा आदि ने रक्तदाताओं का ब्लड कलेक्शन किया। रक्त दाताओ के लिए फल, कॉफी, बिस्किट की व्यवस्था की गई। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता लक्ष्मण चौपडा, मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी, विक्रम सांवरिया, डालूराम मीणा, भरतलाल मीणा, हनुमान सैनी, लालाराम धाकड़, सीताराम मंडवारिया, शंकर चौधरी, तोसीफ अहमद, फौजी श्रीराम लोधा, बंटी पारीक, अवध शर्मा, राकेश ममोडिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here