चाकसू । चाकसू के पत्रकारों को शीध्र ही मीडिया सेंटर की सौगात मिलेगी, जिससे सभी मीडियाकर्मी एक ही छत के नीचे बैठकर समाचारों व सूचनाओं का संप्रेषण व आदान-प्रदान कर सकेंगे। शनिवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने पत्रकारों से रूबरु होते हुए शीध्र ही चाकसू के पत्रकारों के लिए स्थाई मीडिया सेंटर खोलने का आश्वासन दिया। इससे तमाम मीडिया कर्मियों मे खुशी की लहर हैं तथा इसके लिए मीडियाकर्मियों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए विधायक सोलंकी ने कहा कि चाकसू के मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके चलते मीडिया कर्मियों को सूचनाओं के संप्रेषण की समस्या का भी सामना करना पडता। मीडियाकर्मियों की इसी समस्या के मद्देनजर शीध्र ही चाकसू मे मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर खोला जाएगा। विधायक से रूबरू होने के दौरान खबर मुद्दे की समाचार पत्र के संपादक रामस्वरूप सेन, पत्रकार रूपनारायण सांवरिया, स्वतंत्र लेखक व पत्रकार मदन कोथुनियां, फकरुद्दीन खान, मुकेश कुमार सिर्रा, बाबूलाल सैनी आदि मौजूद रहे।