विधायक सोलंकी ने गौशाला को सैनिटाइज कर गायों को खिलाया हरा चारा

0
44

चाकसू। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी तन-मन-धन से जरूरतमंदों की मदद करने के साथ-साथ कोरोना से लडने वाले योद्धाओं की हर जरूरत को पूरा करते हुए हर समय महामारी को मात देने में लिए जुटे हुए है। जहां एक ओर प्रत्येक गांव व वार्ड मे कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सुरक्षा उपकरण बांट रहे है और कोरोना के खिलाफ लड रहे कोरोना योद्धाओं को सुरक्षात्मक उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विधायक का ध्येय है कि इस विपति के दौर मे कोई जानवर भी भूखा नहीं रहे। इसी ध्येय के मद्देनजर शनिवार को विधायक सोलंकी द्वारा चाकसू स्थित कामधेनु गोशाला में 25 सहयोगी कर्मवीरों के साथ मिलकर गौशाला को सेनेटाइज किया जाकर गायों को हरा चारा खिलाया गया।
इस दौरान उन्होंने खुद दमकल पर चढकर गौशाला को सेनेटाइज किया और इसके उपरांत गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला मे गायों के लिए पीने के पानी की कमी के मध्यनजर तत्काल प्रभाव से जलदाय महकमे के मंत्री व उच्च अधिकारियों से बात कर तुरंत प्रभाव से सिंगल फेस का बोरिंग लगाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here