कोरोना संकट – पेट्रोल पंप डीलरों ने चाकसू उपखंड अधिकारी को सौपा एक लाख की सहायता राशि का चैक, गोशाला में दिया 25 हजार का चारा

0
43

चाकसू। कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण के चलते एक ओर मरीजो की संख्या में इजाफा होता जा रहा है तो वही दूसरी ओर इस संकट की घड़ी में भामाशाह भी सहयोग देने में पीछे नही रह रहे हैं। उपखंड के कोटखावदा, चाकसू, शिवदासपुरा क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पम्प के डीलरों द्वारा शुक्रवार को उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की मौजूदगी में कोरोना संकट में सहायता के लिए एक लाख रुपये का चैक सौपा। डीलर ऐशोसिएशन के मनमोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते देश पर संकट छाया है, ऐसे में जो व्यक्ति हैसियत अनुसार जितनी मदद कर सकता है उतनी करनी चाहिए। शर्मा ने बताया कि इसी के चलते उपखंड अधिकारी को पेट्रोल पंप डीलरों द्वारा एक लाख की सहायता राशि का चैक सौपा गया है और इसके साथ ही 25 हजार रुपये का चारा गोशाला में गो माता के लिए दिया गया है ताकि बेजुबानों की भी सेवा हो सके। मौके पर मौजूद विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि कोरोना संकट में विधानसभा क्षेत्र के भामाशाहो द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है इसके लिए वह सभी धन्यवाद के पात्र हैं। आपदा की इस घड़ी में भामाशाहो का सहयोग देखकर में विश्ववास से कह सकता हूं कि कोरोना से हो रही ये जंग एक दिन हम जरूर जीतेंगे। इस दौरान हरीओम मीना कोटखावदा, राधाकिशन शर्मा निमोडिया, रामफूल मीणा देहलाल, राजकुमार चौधरी, गौरव माथुर, रामावतार शर्मा सहित उपखंड के सभी पेट्रोलपंप डीलर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here