नई दिल्ली। पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सभी ग्राम पंचायतो के प्रमुखो को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट ने हमें यह सिखाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना पडेगा। आत्मनिर्भर बनने पर ही हम ऐसे बडे संकटो का सामना कर सकते है। मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान गांव की जनता ने दुनिया के सामने एक बडा संदेश दिया है, यहॉ सोशल डिस्टेंसिंग नही बल्कि दो गज दूरी की आवाज बुलंद हुई है जिसके चलते कोरोना पर देश ने काफी हद तक जीत हासिल की है। कोरोना ने सभी लोगो के काम करने का तरीका बदल दिया है, आज हम आमने सामने खडे होकर बात नही कर पा रहे है लेकिन यह आने वाले समय में हमारे हित मेे सही साबित होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पांच साल पहले देश में केवल 100 पंचायत ब्रांडबैंड से जुडी थी लेकिन आज सवा लाख
पंचायतो में यह सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान मोदी ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और एप लॉच करते हुए उसकी शुरुआत की। इससे ग्राम पंचायतो की समस्या, उनसे जुडी जानकारी एक जगह पर मौजूद रहेगी।