भामाशाह व समाजसेवी राजोरिया ने पत्रकारों को सम्मानित कर भेंट किया सुरक्षा किट

0
28

चाकसू। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पत्रकार अपनी सुरक्षा की चिंता किये बिना हर पल की कवरेज कर प्रशासन तक उसे पहुँचा रहे हैं और एक सेतु के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, ताकि लॉक डाउन में कोई गरीब, जरूरतमंद भूखा ना सोये, साथ ही आमजन तक कोरोना महामारी की सटीक व विश्वसनीय जानकारी पहुँच सके। विषम परिस्थितियों में पत्रकारों द्वारा 24 घंटे दी जा रही इन सेवाओ के लिए उनका हौसला बढ़ाते के लिए समाजसेवी व भामाशाह विनोद राजोरिया द्वारा कस्बे के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों का स्वागत किया गया और सुरक्षा किट प्रदान की गई। सुरक्षा किट में साबुन, हैंडवाश, हेंडगलब्स, टोपी, चश्मा, मास्क, डायरी, पेन दिया गया। इस दौरान राजोरिया ने कहा कि पत्रकार इस मुश्किल दौर में अपने कर्तव्य को भली भांति निभा रहे हैं और अपनी जान खतरे में डालकर कवरेज कर रहे हैं। पत्रकार अपनी कलम की ताकत से हकदार को उसका हक दिलाता है और इसमे उसकी भावना निःस्वार्थ होती है। ऐसे योद्धाओं का सम्मान करने से मन को खुशी मिलती है। इसी कारण सुरक्षा किट दी है ताकि आप लोग संक्रमण से सुरक्षित रहकर अपना फर्ज निभा सके। बता दे कि राजोरिया लॉक डाउन के बाद से लगातार जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं और हैसियत अनुसार उनकी मदद कर रहे हैं। वही दूसरी ओर भावी निर्माण समिति द्वारा भी पत्रकारों को सुरक्षा किट के तहत सेनेटाइजर, मास्क, साबुन, हैंडवाश दिये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here