इस लडके ने दे दया ऐसा चेलेन्ज, दम है तो पूरा करे

0
187

एलेक्स ऑन्ग नाम के लडक़े ने फेसबुक पर एक चैलेंज शुरू किया है। इसमें आपको अपने चेहरे पर कॉकरोच रखकर अपनी सेल्फी खींचनी है। इस लडक़े ने अपनी ऐसी ही एक फोटो पोस्ट करते हुए लोगों से भी ऐसी इमेज अपलोड करने के लिए कहा है। कइयों ने इसे आड़े हाथों लिया और एक लडक़े ने तो यहां तक कि चेहरे पर छिपकली भी रखी हुई है। गौरतलब है कि पूर्व में भी ऐसे कई चैलेंज चले हैं, जिनमें बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी रूचि दिखाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here