चाकसू। थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हतकढ़ शराब बनाने में काम आने वाली 5000 लीटर वाश को नष्ट कर दिया। थानाधिकारी ब्रजमोहन कविया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भादीपुरा गांव में नदी के अंदर हतकढ़ शराब बनाई जा रही है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो वहाँ शराब बनाने के काम मे ली जा रही 15 भट्टियां मिली। टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए सभी भट्टियों को नेस्तनाबूद कर दिया और मौके पर मौजूद हतकढ़ शराब बनाने के काम आने वाली 5000 लीटर वाश को नष्ट कर दिया। कविया ने बताया कि लॉक डाउन के चलते शराब की सरकारी दुकाने बंद है ऐसे में देशी हतकढ़ शराब का धंधा जोरो पर चल रहा है। पुलिस हतकढ़ शराब के खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाई करती रहेगी। कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी ब्रजमोहन कविया, सन्तोषदास, रामचंद्र, बहादुर, श्रवण लाल सहित पूरा थाना स्टॉफ मौजूद रहा।