जयपुर। राजस्थान एलीमेंट्री एण्ड सैकण्डरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद के निर्देश पर संगठन के प्रदेश मंत्री मोहनलाल मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधुला, विराटनगर के वरिष्ठ अध्यापक दिनेश कुमार यादव को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। प्रदेश मंत्री ने यादव को लॉकडाउन के चलते अभी बैठक नही करने का निर्देश देते हुए 15 दिवस के अन्दर जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करने को कहा है। यादव को जिलाध्यक्ष
नियुक्त करने पर शिक्षकों ने संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों का आभार जताया।