राज्य सरकार ने 9 हजार पदो पर निकाली नियुक्ति, जल्द होगी भर्ती

0
42

जयपुर। कोरोना संकट के बीच बेरोजगार युवको के लिए राहत की खबर सामने आई है। सरकार ने 9 हजार एएनएम व जीएनएम के पदो पर नियुक्ति देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वर्तमान में चल रहा कोरोना संकट लम्बे समय तक रह सकता है ऐसे मेें इस संक्रमण से लडाई करते समय चिकित्साकर्मियों की कमी हमारे सामने नही आये इस बात को ध्यान में रखते हुए करीब 9 हजार पदो पर नियुक्ति के निर्देश जारी किये गये है।

न्यायालय के आदेश की प्रतिक्षा में अटक गई थी भर्ती

गहलोत ने बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा पूर्व में 12 हजार पदो पर नियुक्ति निकाली गई थी लेकिन यह न्यायालय में उलझ गई थी। अब हमने करीब 3 हजार न्यायिक प्रकरणों को छोडकर शेष पदो पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया है। सरकार चिकित्सा क्षेत्र के संसाधनों में आगे भी कोई कमी नही आने देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here