चाकसू। चाकसू मे अब सभी कोरोना योद्धा संपूर्ण उपकरणों के साथ सुसज्जित होकर कोरोना जैसी महामारी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी द्वारा सभी डाक्टरों, सेनेटाइज कर्मियों, पुलिस के जवानों, समाज सेवकों व भोजन वितरण कार्यकर्ताओं को सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। मंगलवार को उपखंड कार्यालय चाकसू पर उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण की उपस्थिति मे विधायक सोलंकी ने रेनवाल मांजी, माधोराजपुरा, चितौडा, ढाबिच, कोथून, देहलाला, शिवदासपुरा, कोटखावदा, चंदलाई, तीतरिया, करेडा आदि के सभी सीएचसी व पीएचसी के तमाम डाक्टरों को पीपीई किट, सेनेटाइजरकर्मियों, समाजसेवकों व खाद्य सामग्री वितरण करने वाले जवानों को सुरक्षा किट प्रदान किया। साथ ही सेनेटाइजर, साबुन, मास्क व अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएं। डाक्टरों को कुल 226 पीपीई किट व 154 सुरक्षा किट उपलब्ध कराए गए। इससे पहले भी विधायक द्वारा पुलिस के जवानों को तमाम सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए है। सुरक्षा किट पाकर सभी कोरोना योद्घा काफी उत्साहित नजर आए। गौरतलब हैं कि कोरोना जैसी महामारी से मुकाबले के लिए डाक्टर, पुलिस के जवान, स्वच्छता कर्मी, सेनेटाइजरकर्मी, समाजसेवक व भोजन वितरण करने वाले जवान पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं। ऐसे में तमाम योद्धाओं को भी खुद की सुरक्षा का खतरा रहता हैं। सीमित संसाधनों की वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं से दो चार होना पडता हैं। कोरोना योद्धाओं की इसी समस्या को भांपते हुए विधायक सोलंकी ने सभी के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए है।
उपखंड कार्यालय पर विधायक सोलंकी के साथ सभी कोरोना योद्धाओं ने शपथ ली कि सभी कोरोना कर्मवीर पूरी ईमानदारी व मुस्तैदी से अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना का डटकर मुकाबला करेंगे और कोरोना को हराकर ही रहेंगे। इस दौरान श्री श्री 1008 स्वामी श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज।(श्रीधन्नापिठाधिशवर ) तामडिया धाम, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, तहसीलदार अर्शदीप बरार, वीडिओ बृजेन्द्र सिंह धाकड़, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित, कोटखावदा हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. रविन्द्र नारोलिया आदि मौजूद रहे।