अमेरिका में बाहरी लोगो को नही रहने दिया जायेगा – राष्ट्रपति ट्रंप

0
40

न्यूयार्क। वैश्विक महामारी बने कोरोना से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। इस वायरस के प्रकोप से अमेरिका भी नही बच सका है और वहॉ संक्रमण के चलते रोजाना हजारो लोगो की जान जा रही है। इन सब स्थितियों के बीच अमेरिकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐलान करते हुए कहा है कि वह अगले आदेश तक अमेरिका में किसी भी बाहरी व्यक्ति को बसने की इजाजत नही देगा। ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि अदृश्य दुश्मन के हमले के कारण जो स्थित बनी है उसमें
स्थानीय नागरिको की नौकरी को बचाकर रखना है। इसी के कारण एक आर्डर पर साइन कर रहा हूॅ जो अमेरिका में बाहरी लोगो के बसने पर रोक लगायेगा। बता दे कि कोरोना के चलते उपजे आर्थिक संकट के मध्यनजर ट्रेप ने यह फैसला
लिया है। इस निर्णय से अब यह साफ हो गया है कि अगले आदेश तक कोई भी विदेशी अमेरिका का नागरिक नही बन पायेगा। भारत सहित विश्व के कई देशो से लोग अमेरिका में नौकरी व व्यापार के लिए जाते है और कुछ समय बाद वहॉ की नागरिकता के लिए आवेदन कर देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here