जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक

0
43

जयपुर। जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम ने सभी धर्मगुरुओं का आह्वान किया है कि वे सक्रियता के साथ आगे आयें और समाज को वैष्विक महामारी कोविड-19 के इस कठोर समय में अनुषासन बनाये रखने के लिए प्रेरित करें। जिला कलक्टर सोमवार को जिला कलक्टेªट सभागार में प्रमुख धार्मिक संस्थानों के धर्मगुरुआंे को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सभी धर्मगुरु सोषल मीडिया के जरिये समाज को सामाजिक दूरी बनाये रखने, आने वाले उत्सवों, पर्वों और रमजान के महीने में घर में ही रहने तथा घर में भी एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने, मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने का संदेष दें। उन्होने कहा कि धर्मगुरुओं के आह्वान से जनता जागरुक होती है। लोगों को इस कठोर समय में मानसिक रुप से मजबूत करने में उनकी भूमिका अहम है। डाॅ.जोगाराम ने कहा कि जिला प्रषासन कि कोषिष है कि हर जरूरतमंद के पास आवष्यक वस्तुएं पहुंचें। जिला प्रषासन का कंट्रोल रुम 24 घण्टे संचालित हो रहा है और आने वाली हर समस्या का समाधान किया जा रहा है।  पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं नगर निगम लगातार कार्य कर रहे हंै। लाॅकडाउन में आने वाले उत्सवों में लोगों को अनुषासन बनाये रखने के लिये प्रेरित करने में धर्मगुरुआंे की अहम भूमिका है, क्योकि अनुषासन बनाये रखना ही इस महामारी को रोकने का एक मात्र कारगार उपाय है। लाॅकडाउन के दौरान किसी धार्मिक स्थल पर धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं होगी। केवल उस स्थल का रखरखाव रखने की अनुमति होगी। सभी धर्मगुरू लोगो को सोषल मीडिया के जरिये अपील करें की लोग अपने घरांे में रहें, सामाजिक दूरी बनाकर रखे और आने वाले सभी पर्वों पर अनुषासन बनाये रखे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर इकबाल खान (प्रथम) एवं  पुरुषोत्तम शर्मा अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here