लॉक डाउन के दौरान अवैद्य देशी हतकढ़ शराब बेचते तीन गिरफ्तार

0
41

सांगानेर। सदर थाना सांगानेर ने अवैद्य देशी हतकढ़ शराब बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और 110 लीटर हतकढ़ शराब जप्त की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लॉक डाउन एवं धारा 144 की सख्ती से पालना करवाने एवं इस दौरान अवैध गतिविधियों को संचालित करने वाले अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अवनीश कुमार शर्मा अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के सुपरविजन में के. के. अवस्थी सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू के निर्देशन मे हरिपाल सिंह थानाधिकारी सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण के नेतृत्व मे इन्दलसिंह हैड.कानि, मुजफ्फर खान हैड.कानि, राजेेेेश चौधरी कानि., जगदीश कानि., संदीप चौधरी कानि., सुरज्ञान कानि., लादूराम कानि. की टीम का गठित की गई। टीम द्वारा थाना सांगानेर सदर में सतत निगरानी रखी जा रही थी। सोमवार को टीम ने ईलाका थाना सांगानेर सदर व सीतापुरा रिको एरिया मे करीब एक दर्जन अलग अलग स्थानो  पर दबिश दी जिसमे जेईसीसी तिराहे के पास शराब बेचने की फिराक मे मिलने पर मुल्जिम शंकर लाल पुत्र बन्ना लाल जाति सासी उम्र 38 साल निवासी गांव सांसियों का मोहल्ला डिग्गी पुलिस थाना डिग्गी जिला टोंक हाल झुग्गी झोंपडी जेईसीसी तिराया आईसीआई बैंक के पास पुलिस थाना सांगानेर सदर जिला जयपुर दक्षिण जिससे 25 लीटर देशी हथकड शराब, चतराला सर्किल सीतापुरा से मुल्जिम भगवान सिंह पुत्र स्व. सायर सिंह जाति राजपूत उम्र 46 साल निवासी ग्राम काछडा पुलिस थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर हाल खानाबदोष सीतापुरा रीको एरिया पुलिस थाना सांगानेेेर से 25 लीटर देशी हथकड शराब एव ज्वेलरी जोन 2 के पास सीतापुरा से मुल्जिम मिथून पुत्र कमल्या सांसी उम्र 21 साल निवासी गांव नासिरदा थाना देवली टोंक के कब्जे से 40 लीटर देशी हथकड शराब मिलने पर गिरफ्तार किया गया।  एक मुल्जिम 20 लीटर अवैध देशी हथकड शराब छोड़कर भागने मे सफल हो गया। मुल्जिमो से देशी हथकड शराब के सम्बन्ध मे पूछताछ जारी है एवं फरार मुल्जिम की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here