अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ शिवदासपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 जगह से 100 लीटर हतकढ़ शराब जप्त, भट्टियां की ध्वस्त

0
41

शिवदासपुरा। थाना पुलिस ने रविवार को अवैद्य शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 लीटर हतकढ़ शराब जप्त की है और इसके लिए बड़ी संख्या में काम मे ली जा रही भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह पांच बजे पुलिस ने कार्रवाई शुरू की जो रात आठ बजे तक लगातार चली। हतकढ़ शराब बगरिया और सीतापुरा गांव मैं से निकल रही नदी के किनारे और खेतों में बनाई जा रही थी। पुलिस ने वहाँ जाकर सभी भट्टियों व डाली गई वाश को नेस्तनाबूद कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि 15 जगहों पर कार्रवाई की गई  और लगभग 100 लीटर अवैध हथकड शराब व शराब निकालने के काम आने वाली सामग्री जब्त की गई। थानाधिकारी मरोडिया ने बताया कि सुबह पुलिस टीम मौके पर गई और वाश को नष्ट कर दिया ओर इसके बाद टीम को वहाँ से हटा लिया। पुलिस के लौट जाने की धारणा से अपराधियों ने दोबारा वाश डाली तो एक बार फिर पुलिस दुगने जोश के साथ जेसीबी , ट्रैक्टर इत्यादि संसाधनों के साथ इन गांवों में पहुंची और भट्टियों और वापस डाली गई वाश को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। थानाधिकारी ने यह भी बताया कि कार्रवाई में शामिल जवान पूरे दिन भूखे प्यासे कार्रवाई को अंजाम देने में लगे रहे। लोक डाउन के चलते सरकारी शराब की बिक्री नहीं होने के कारण ये लोग बड़ी मात्रा में हतकढ़ शराब बनाने में लगे हुए थे। कार्यवाही के दौरान थाना अधिकारी शिवदासपुरा, श्रीमती भारती उप निरीक्षक, राजाराम  हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल कमलेश, हरि सिंह, महेंद्र सांवरिया, विकास, राजेंद्र प्रोबेशनर कांस्टेबल,  चालक शिवजी लाल आदि जवानों की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here