घर के बाहर अवैद्य शराब बेचने का विरोध करने पर किया हमला, परिवार के कई लोग हुए गम्भीर घायल

0
37

चाकसू।  थाना क्षेत्र के द्रगपालपुरा में कुछ लोगो द्वारा दूसरे के घर के बाहर अवैद्य रूप से देशी ओर कच्ची शराब बेचने ओर विरोध करने पर परिवार वालो के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनो ने पुलिस थाना चाकसू एवं 100 नंबर पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर  पहुंची और लड़ाई एंव मारपीट करने वाले दो व्यक्तियों एवं दो मोटर साइकिल को चाकसू  थाने लेकर आई। द्रगपालपुरा निवासी  कमली देवी पत्नी श्योजीराम प्रजापत ने पुलिस को बताया कि वह शाम के समय खेतों से काम करके घर लौट रही थी।  ग्राम थली के कुछ अज्ञात लोगों द्वारा देशी एंव कच्ची शराब उसके घर के सामने खुले मे बेची जा रही थी। उसने अपने घर के सामने शराब बेचने का विरोध किया  जिस पर वह लोग वहां से चले गए। कुछ समय पश्चात 10 से 15 लोग एक गाड़ी एंव तीन मोटर साइकिल लेेेकर वापस वहाँ आयेे और मकान के अंदर घुसकर मनीष, हाबूलाल, दिनेश, ओमप्रकाश, हेमराज, कमली देवी, संतोष, सुमन, पूजा आदि लोगों के साथ हाथापाई करके मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान गंभीर चोट आने की वजह से घायल लोगों को तुरंत चाकसू के राजकीय सेटेलाईट अस्पताल मे भर्ती करवाया गया  जिनमेें से गंभीर घायलो को महात्मा गांधी अस्पताल  रेफर कर दिया गया। पीड़िता ने दो लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here