लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर अब सख्त नजर आने लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि कि अब अगर कोरोना संदिग्ध मिलता है तो इस मामले में संबंधित थाने के थानाप्रभारी की जवाबदेही रहेगी और अगर इसमें लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी मुख्यमंत्री की टीम 11 की हुई बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी डीएम व एसपी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में
लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन नही होना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने हॉटस्पॉट इलाको की समीक्षा करने के बाद इन क्षेत्रो में घर-घर सैनेटाइजर करने के निर्देश दिए है।