चाकसू – होम क्वारेंटाइन कर हाथ पर लगाई सील, फिर भी दुकान पर बेचता रहा सामान

0
45

चाकसू। कस्बे के सूरज कुंड रोड वार्ड 19 में स्थित एक परिवार को चिकित्सा विभाग ने कस्बे से बाहर आने जाने की सूचना पर संदिग्ध मानते हुए पूरे परिवार को घर के अंदर ही क्वारेंटाइन कर रखा था। परिवार के सभी सदस्यों के हाथों पर संदिग्ध मोहर भी लगा रखी ह।ै इसके बाद भी यह परिवार घर के बाहर किराने की दुकान को खोलकर ग्राहकों को समान बेच रहा था जिसकी शिकायत आस -पास के लोगो ने पुलिस को की । यह परिवार पुलिस को देखकर दुकान बंद कर देता था और पुलिस के जाने के बाद फिर दुकान खोल लेता था। इससे परेशान होकर मोहल्ले के लोगो ने उपखण्ड अधिकारी ओपी साहरण को सूचना क, इस पर उपखण्ड अधिकारी साहरण ने रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी शशि शेखर शर्मा , नायब तहसीलदार मनीषा शर्मा , पटवारी विजेंद्र मीना , राजेश मीना , मुकेश सेनी की मौके पर एक टीम भेजी। टीम ने किराने की दुकान को सील कर कर दिया और नोटिस देकर दुकान नही खोलने के लिये पाबन्द
किया। वही दुकान सील होने से कालोनी के लोगो ने राहत की सांस ली । इस मामले में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पण्डित का कहना है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण कई बार 10 से 15 दिन के अन्दर नजर आते है, इसी के चलते कस्बे से बाहर आने जाने की सूचना पर परिवार को क्वारेंटाइन किया गया था। अब समय पूरा होने के बाद पूरे परिवार की दोबारा स्क्रीनिंग होती। लेकिन अब समय पूरा होने से पहले ही अगर उसने दुकान खोलकर सामान बेचा है
तो यह लोगो के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हालांकि इस दौरान परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना का लक्षण नही पाया गया था। अब दोबारा स्क्रीनिंग होने पर ही कुछ कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here