आवागमन करने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियो को मुख्यालय पर रुकना होगा – उपखंड अधिकारी ओ. पी. सहारण

0
31

चाकसू। कोरोना संक्रमण की महामारी को देखते हुए चाकसू उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने आज कई निर्णय लिए । उपखंड अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सघन स्क्रीनिंग के लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दल का गठन किया गया है। पालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा रसद सामग्री वितरण में कई जा रही लापरवाही को देखते हुए रसद वितरण की मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद मीना को नियुक्त किया गया है। चिकित्सको की मांग पर उपखंड चाकसू में कार्यरत चिकित्सा कर्मचारियों के ठहरने हेतु बाइपास स्तिथ दो होटलों को अधिग्रहित किया गया है ताकि उन्हे आवागमन नही करना पड़े। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका को देखते हुए ऐसे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मुख्यालय पर ठहरने के लिए पाबंद किया गया है जो कोविड-19 के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं ओर वर्तमान में अन्य जगह से मुख्यालय पर रोजाना आवागमन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here