चाकसू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अप्रैल को रात 9 बजे नो मिनट लाइट बन्द करके दीया जलाने की अपील पर चाकसू नगरी रोशनी से जगमगा उठी। जैसे ही 9 बजे लोगो ने घरों की लाइटों के स्विच ऑफ कर दिए और इसके बाद घरों की चौखट, बालकनी व छत पर दीयों की कतारें एक साथ रोशनी फैलाने लगी। इस दौरान कई घरों पर लोग मोबाइल टोर्च, मोमबत्ती जलाकर भी खड़े नजर आए। लोगो ने छतों पर चढ़कर रोशनी के साथ ही थाली बजाई ओर शंखनाद भी किया। कस्बे में भारत माता के जयघोष से आकाश गुंजायमान हो गया। इस दौरान करीब एक मिनट के लिए कस्बे की पूरी लाइट बंद हो गई तो लोगो का जोश और उत्साह चरम पर पहुँच गया और चारो ओर वंदे मातरम, भारत माता की जय की ध्वनि सुनाई देने लगी। कोरोना संकट की इस घड़ी में लोगो का उत्साह ये बता रहा था कि मुश्किल की घड़ी में भारतवासी हार मानने वाले नही है और सब एक होकर कोरोना पर जीत जरूर पाएंगे। लोगो ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को हैप्पी दीवाली की शुभकामनाएं दी। पूरा नजारा ऐसा लग रहा था मानो दीवाली का पर्व हो।