चाकसू व्यापार मंडल ने दी 11 लाख की राहत सामग्री

0
27

चाकसू। कोरोना वायरस जनित महामारी से लड़ने के लिये जारी लॉक डाउन के चलते लोगो को राहत के लिये स्थानीय विधायक कस्बे एवं ग्रामीण इलाकों के भामाशाहो से लगातार अपील कर रहे है। जिसके चलते लोग खुल कर राहत सामग्री एवं पैसे स्थानीय प्रशासन को मुहैया करवा रहे है। विधायक की इस अपील के चलते कृषि उपज मंडी चाकसू व्यापार मंडल ने पचास हजार मास्क, एक हजार आटे के कट्टे, पांच हजार सेनेटाइजर्स, चालीस हजार साबुन, पैतीस सर्जिकल ग्लोव्स के पैकिट कुल मिलाकर ग्यारह लाख रुपये की राहत सामग्री विधायक वेदप्रकाश सोलंकी एवं उपखण्ड अधिकारी ओपी सहारण को सौपी। राहत सामग्री लेते हुए विधायक सोलंकी ने कहा कि देश पर आई कोरोना नामक विपदा से लड़ने के लिये जो सहयोग क्षेत्र के भामाशाह दे रहे है वह अतुलनीय है। में बड़े विश्वास के साथ कहता हूं कि इस विकट परिस्थिति से हम सफलता पूर्वक लड़ते हुए विजय प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मदन लाल रावत, मंत्री राजेश मेठी, कन्हैया लाल अग्रवाल, अशोक गर्ग, प्रकाश सांवरिया, विजय बजाज,राजेन्द्र मोरिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here